पश्चिम बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर ममता बनर्जी ने किया स्वागत

Webdunia
शुक्रवार, 25 मई 2018 (11:23 IST)
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।


एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे शांति निकेतन पहुंचे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज सुबह कोलकाता पहुंचीं।

प्रधानमंत्री शुक्रवार को हसीना के साथ भारत और बांग्लादेश के सांस्कृतिक संबंधों के प्रतीक ‘बांग्लादेश भवन’ का उद्घाटन करेंगे और वहां एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह मोदी का विश्वविद्यालय का पहला दौरा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख