नारी जागरण पत्रिका संपादक मीना चौबे और अन्य सदस्य अशोक चौरसिया ने पुरस्कार सोमाभाई को दिया। इस मौके पर सोमाभाई ने इस बात के लिए खेद जताया कि उनकी मां यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए नहीं आ सकीं क्योंकि उन्हें 96 वर्ष की आयु के चलते यात्रा करने में परेशानी होती है।