Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को नई दिल्ली में कहा कि पहले सरकारें वोट बैंक की राजनीति (vote bank politics) के अनुरूप नीतियां बनाती थीं जबकि मौजूदा सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि सरकार में लोगों का विश्वास बहाल हो। प्रधानमंत्री ने 'एचटी लीडरशिप समिट' को संबोधित करते हुए यह बात कही। उनकी सरकार 'जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए' प्रगति के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।ALSO READ: महाराष्ट्र में PM मोदी बोले- कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया और गरीबों को ही लूट लिया
पहले सरकारें चुनाव जीतने के लिए चलाई जाती थीं : उन्होंने कहा कि कई देशों में हर चुनाव के बाद सरकारें बदल जाती हैं, भारत में लोगों ने तीसरी बार हमारी सरकार चुनी है। पहले सरकारें चुनाव जीतने के लिए चलाई जाती थीं और नीतियां वोट बैंक की राजनीति के अनुरूप बनाई जाती थीं लेकिन हमने सुनिश्चित किया कि सरकार में लोगों का विश्वास बहाल हो। भारतीय समाज अब अभूतपूर्व आकांक्षाओं से भरा है और हमने इन आकांक्षाओं को अपनी नीतियों का आधार बनाया है। हमारी सरकार जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए प्रगति के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।ALSO READ: मोदी-योगी के समर्थन में आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कहा हिंदू बंटोगे तो बिल्कुल कटोगे
जोखिम लेने की संस्कृति को फिर से जागृत किया : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में हुए परिवर्तनों ने नागरिकों के बीच जोखिम लेने की संस्कृति को फिर से जागृत किया है। आजादी के बाद 70 साल में जितने गैस कनेक्शन दिए गए उससे ज्यादा हमने पिछले 10 साल में दिए हैं। हमारी सरकार का दृष्टिकोण लोगों के लिए अधिक खर्च करना है, लोगों के लिए अधिक बचत करना है। मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमलों को याद करते हुए अब समय बदल गया है और आतंकवादी ही अपने घरों में असुरक्षित महसूस करते हैं।(भाषा)ALSO READ: दरभंगा में पीएम मोदी ने बताया, हेल्थ सेक्टर की किन 5 बातों पर है सरकार का फोकस