भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ पर्यावरण पर भी विस्तार से चर्चा हुई। स्वराज ने बताया कि सीमा पार आतंकवाद को लेकर कैरी को अवगत कराया गया। समुद्री सुरक्षा पर सहयोग मजबूतर करने पर भी दोनों देशों में सहमति बनी।
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों ही देशों ने इस बात पर सहमति जताई कि अच्छे और बुरे आतंकवाद में भेदभाव नहीं होना चाहिए। दोनों देशों की ओर से पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया कि वह हाफिज मोहम्मद सईद, जैश ए मोहम्मद और दाऊद पर कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकवाद शांति एवं पूरी दुनिया के लिए खतरा है। सुषमा एनएसजी में सहयोग के लिए अमेरिका को धन्यवाद दिया।