भूकम्प का केन्द्र भारत-नेपाल सीमा पर दक्षिण-पूर्व दिशा में 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूगर्भ विज्ञानियों के अनुसार, नेपाल में भी कंपन महसूस किया गया। उल्लेखनीय है कि 2015 में नेपाल भूकंप की विनाशलीला झेल चुका है। तब यहां 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।