उत्तराखंड में 275 किलोमीटर का बॉर्डर नेपाल से सटा है। इस बॉर्डर पर 8 स्थानों पर दोनों मुल्कों के बीच झूला पुलों से आवाजाही होती है, लेकिन पिछले साल मार्च के आखिर कोरोना की रोकथाम को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लगने के बाद नेपाल बॉर्डर बंद कर दिया गया था।
लॉकडाउन के बाद रास्ते बंद होने से दोनो देशों के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता प्रभावित होने के साथ ही बॉर्डर की मंडियों में व्यापार भी बुरी तरह चौपट हो गया। इस कारण दोनों देशों के आम लोग सरकारों से इसे खुलवाने की मांग कर रहे थे। दो दिन पहले नेपाल में अपनी सीमा भारतीयों के लिए खोल दी है। अब भारत की बारी है।