देहरादून। अगले वर्ष हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ का आयोजन परंपरा के अनुरूप निर्धारित समय पर होगा, लेकिन इसके स्वरूप और स्तर के संबंध में उत्तराखंड सरकार आगामी फरवरी में तत्कालीन परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लेगी।
मुख्यमंत्री रावत ने सहयोग के लिए संत समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परंपराओं का ध्यान रखते हुए अगले वर्ष कुंभ मेले का आयोजन समय पर होगा, परंतु आगामी फरवरी माह में उस समय की परिस्थितियों के अनुरूप संत-महात्माओं के मार्गदर्शन से मेले के स्वरूप के बारे में निर्णय किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले के स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्य हालांकि चलते रहेंगे।