हमारी आवाज फिर से मजबूत हो रही : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि सदियों से भारत ने दुनिया को अपने बुद्धि, बल और सुंदरता से चकित किया है, पर कहीं-न-कहीं हमारी आवाज नरम पड़ रही थी लेकिन अब यह फिर से मजबूत हो रही है। हम अपने प्रधानमंत्री मोदीजी के प्रति बहुत आभारी हैं जिनकी दूरदृष्टि और नेतृत्व ने विश्व मंच पर भारत की आवाज को फिर से उठाया है। योग से लेकर डिजिटल समावेशन तक, सांस्कृतिक कूटनीति से लेकर जी-20 और वेव्स तक आज भारत की भावना दुनिया को पहले से कहीं ज्यादा प्रेरित कर रही है।