मध्यप्रदेश बहुत तेजी से विकास कर रहा है : उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश बहुत तेजी से विकास कर रहा है। गडकरी ने कहा कि किसी भी देश के विकास में बुनियादी अवसंरचना विकास की बड़ी भूमिका होती है। जल, ऊर्जा, परिवहन और संचार जहां होते हैं, वहां उद्योग और व्यापार बढ़ता है। जब उद्योग और व्यापार बढ़ता है वहां लोगों को रोजगार मिलता है और जहां रोजगार मिलता है, वहां गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी नहीं टिकती। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी बुनियादी अवसंरचना विकास के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 1 साल खत्म होगा तो लाख करोड़ रुपए के बुनियादी ढांचे का काम मैं पूरा करके दूंगा।
ALSO READ: विपक्षी सांसद ने की गडकरी की तारीफ, स्पीकर ने भी ली चुटकी, कोई मार्ग बचा है क्या?