शिवसेना नेता ने कहा कि 2014 में मोदी के समर्थन में लहर थी, लेकिन आज स्थितियां बिलकुल उलट हैं। राउत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का कद बढ़ा है, जबकि राहुल गांधी की स्वीकार्यता बढ़ी है। राहुल को अहमियत भी इसीलिए मिल रही हैं क्योंकि लोग वर्तमान सरकार से निराश और नाराज हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी की छवि अब फीकी पड़ गई है और नितिन गडकरी आगामी चुनाव में खंडित जनादेश का इंतजार कर रहे हैं। उनका आशय था कि गडकरी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के रूप में गडकरी संघ की भी पसंद बताए जाते हैं। हालांकि गडकरी ने अपने प्रधानमंत्री बनने संबंधी खबरों का हमेशा खंडन किया है और कहा है कि वे जहां हैं, उससे खुश हैं।