पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने रद्द कीं लंबी दूरी की 47 ट्रेनें

Webdunia
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (20:02 IST)
सिलीगुड़ी। नागरिकता (संशोधन) विधेयक (सीएबी) के विरोध में असम में जारी आंदोलन और व्यापक प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने लंबी दूरी की 47 ट्रेनों का संचालन 13 से 19 दिसंबर की अवधि में स्थगित कर दिया है।

एनएफआर के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया जाएगा, जबकि अन्य गाड़ियों को पुनर्निर्धारित समय पर चलाया जाएगा। 15665 गुवाहाटी-दीमापुर-गुवाहाटी बीजी, 15959 हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप, 15717 गुवाहाटी-मरियनी इंटरसिटी और 13173 सियालदह-अगरतला कंचनजंघा एक्सप्रेस शुक्रवार 13 दिसंबर को रद्द रही।

जबकि 15959/15960 हावड़ा-डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप, 15928/15927 न्यू तिनसुकिया-रांगिया-न्यू तिनसुकिया, 15907 तिनसुकिया-नाहरलगुन इंटरसिटी, 12067/12068 गुवाहाटी-जोरहाट-गुवाहाटी जनशताब्दी, 15717/15718 गुवाहाटी-मरियानी-गुवाहाटी इंटरसिटी, 13282 राजेंद्रनगर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 13175 सियालदह-सिलचर कंचनजंघा, 12503 बेंगलुरु-अगरतला हमसफर एक्सप्रेस, 05819/05820 डिब्रूगढ़-डेकरगांव-डिब्रूगढ़ स्पेशल, 55901/55902 लुमडिंग-तिनसुकिया-लुमडिंग पैसेंजर, 55903/55904 दिमापुर-मरियानी-दिमापुर पैसेंजर, 55909/55910 सिमलुगुड़ी-डिब्रूगढ़-सिमलुगुड़ी पैसेंजर, 55913/55914 जोरहाट-तिनसुकिया-जोरहाट, 55605/55606 डिब्रूगढ़-मुरकोंगसेलेक-डिग्रूगढ़ पैसेंजर, 75902/75903 लेडो-डिब्रूगढ़-लेडो और 75911/75912 डिब्रूगढ़-डांगरी-डिब्रूगढ़ डेमू 14 दिसंबर को रद्द रहेगी।

इसी प्रकार 15 दिसंबर को 15960 डिग्रूगढ़-हावड़ा कामरूप, 15967 रांगिया-डिब्रूगढ़, 15908 नाहरलगुन-तिनसुकिया इंटरसिटी, 15718 मरियानी-गुवाहाटी इंटरसिटी, 13174 अगरतला-सियालदह कंचनजंघा, 55914 तिनसुकिया-जोरहाट पैसेंजर, 55605/55606 मुरकोंगसेलेक-डिब्रूगढ़-मुरकोंगसेलेक पैंसेजर, 75906/75907 डिब्रूगढ़-लेडो-डिब्रूगढ़ डेमू रद्द रहेगी, जबकि 15960 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप, 13281 न्यू तिनसुकिया-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, 13176 सिलचर-सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस 16 दिसंबर को नहीं चलेगी।

सबसे अधिक लंबी दूरी की ट्रेन 15906 डिब्रूगढ़-कन्याकुमार विवेक एक्सप्रेस 19 दिसंबर को रद्द रहेगी। प्रवक्ता के मुताबिक, कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया जाएगा, जबकि कुछ गाड़ियां पुनर्निर्धारित समय पर चलाई जाएंगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख