प्राधिकरण ने अपने आदेश में कहा कि एनपीपीए ने 24 मार्च को हुई प्राधिकरण की 96वीं बैठक में किए गए निर्णय के आधार पर औषधि (कीमत नियंत्रण आदेश), 2013 के तहत 15 दवाओं के खुदरा मूल्यों को निर्धारित किया है।
मूल्य निर्धारण के तहत एसोसिएटेड बायोटेक, डेल्स लैबोरेटरीज की बनाई और विपणन की जाने वाली मेटफॉर्मिन के साथ टेनेलिग्लिप्टिन टैबलेट (मेटाफॉर्मिन + टेनेलिग्लिप्टिन) की कीमत 7.14 रुपए प्रति टैबलेट तय की गई है।
इसके अलावा, एनपीपीए ने जिन अन्य दवाओं के मूल्य तय किए गए हैं, उनमें ह्यूमन नॉर्मल इम्युनोग्लोबुलिन, मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन एसीटेट आदि दवाएं शामिल हैं।