बड़ी खबर, NTA ने रोकी NEET UG 2024 की काउंसलिग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 6 जुलाई 2024 (13:09 IST)
NEET UG 2024 counselling : राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शनिवार को बिना कारण बताए NEET UG 2024 की काउंसलिंग रोक दी। काउंसलिंग को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
 
काउंसलिंग आज से शुरू होने वाली थी लेकिन ऐन समय पर एनटीए ने काउंसलिंग स्थगित कर दी। इससे एमबीबीएस, बीडीएस के लिए एडमिशन की राह देख रहे बच्चों को बड़ा झटका लगा है। ऐसा माना जा रहा है कि एनटीए ने NEET UG मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक परीक्षा स्थगित कर दी है। 

क्या कहा एनटीए ने : इससे पहले केन्द्र सरकार और नीट-स्नातक की परीक्षा आयोजित करने वाले एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में परीक्षा रद्द नहीं करने की बात कही थी। एनटीए ने कहा कि कथित घटना/लीक के प्रयास का 5 मई को आयोजित पूरी परीक्षा के संचालन पर कोई असर पड़ता नहीं दिखा है, क्योंकि जांच एजेंसियों द्वारा इसमें शामिल पाए गए उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या की तुलना में नगण्य है।
 
एनटीए ने कहा कि उपर्युक्त कारक के आधार पर पूरी परीक्षा को रद्द करना व्यापक जनहित के लिए विशेष रूप से योग्य उम्मीदवारों के करियर की संभावनाओं के लिए अत्यधिक प्रतिकूल और हानिकारक होगा। एजेंसी ने कहा कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा बिना किसी अवैध गतिविधि के पूरी तरह से निष्पक्ष और गोपनीयता के साथ आयोजित की गई थी और सामूहिक कदाचार का दावा पूरी तरह से अपुष्ट, भ्रामक है और इसका कोई आधार नहीं है।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी