एक करोड़ रुपए मूल्य के पुराने नोट बदलवाने की कोशिश में सात लोग गिरफ्तार

शुक्रवार, 15 जून 2018 (13:57 IST)
हैदराबाद। चलन से बाहर कर दिए गए नोटों को बदलवाने की कथित रूप से कोशिश करने पर यहां सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास एक करोड़ रुपए मूल्य के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट थे।


रचाकोंडा पुलिस आयुक्त कार्यालय के अनुसार, सैयद दुर्वेश कादरी और छह अन्य के पास कुल 1,00,87,000 रुपए मूल्य के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट मिले। उन्हें शहर के उप्पल इलाके से गिरफ्तार किया गया है। कार्यालय के अनुसार, वे इन पुराने नोटों को कमीशन के आधार पर बदलवाने की कोशिश कर रहे थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी