झांसी में एक डॉग ऑनर की बेवकूफी सामने ने आई है। उसकी इस हरकत की वजह से डॉग की जान जा सकती थी, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि सबके सांसें अटक गई। दरअसल, घटना यूपी के झांसी की है। यहां चलती ट्रेन में एक डॉग ऑनर अपने डॉग को कंपार्टमेंट में चढाने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान डॉग पटरी पर गिर गया। ऑनर अपने डॉग को ट्रेन संख्या 22222 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में चढाने की कोशिश कर रहा था। इस घटना की सोशल मीडिया में जमकर आलोचना हो रही है।
The dog escaped alive is the story. This guy needs to be charged under relevant sections in Railways & Animal Cruelty. And his punishment widely publicized. "Broken Windows Theory" and "Made an example by law" are powerful deterrents India fails to use.pic.twitter.com/HyMIWC6fCb
दरअसल, उत्तर प्रदेश के झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना 29 मार्च की है, जब एक कुत्ता चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में पटरी पर गिर गया। उसका मालिक उसे जबरदस्ती ट्रेन के डिब्बे में चढाने की कोशिश कर रहा था। हालांकि समय रहते ट्रेन को रोककर उसकी जान बचा ली गई।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 पर उस समय हुई, जब ट्रेन घटना 22222 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस स्टेशन पर थी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक कुत्ते को ट्रेन के कोच में चढ़ाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान कुत्ते के गले से पट्टा छूट गया और वह संतुलन खोकर ट्रेन के नीचे जा गिरा। यह देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
हालांकि, इस संकट के बीच राहत की बात यह रही कि किसी ने तुरंत चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम भी मौके पर पहुंच गई। यात्रियों और आरपीएफ कर्मियों ने मिलकर तत्परता दिखाई और कुत्ते को ट्रेन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान कुत्ते को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
Edited By: Navin Rangiyal