पद्मावती के घूमर पर नाचीं मुलायम की बहू (वीडियो)

बुधवार, 29 नवंबर 2017 (19:08 IST)
फिल्म 'पद्मावती' को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इस बीच मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव इस फिल्म के गाने घूमर पर डांस को लेकर विवादों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ है। असमें अपर्णा घूमर पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। खबरों के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अपर्णा को धमकियां भी मिल रही हैं।
 
 
 
खबरों के मुताबिक यह वीडियो लखनऊ के एक पांच सितारा होटल का है, जहां अपर्णा के भाई अमन बिष्ट की सगाई हो रही थी। इस समारोह में अपर्णा ने यह प्रस्तुति दी थी। स्टेज पर उन्होंने विवादित फिल्म पद्मावती के घूमर गाने पर डांस किया। उनके डांस का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस वीडियो पर यादव परिवार को कोई बयान नहीं आया है।  (फोटो और वीडियो सौजन्य : यूट्‍यूब)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी