बीकानेर। भारतीय वायुसेना ने सोमवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन को बीकानेर में मार गिराया। यह घटना सुबह 11.30 बजे की है। पाकिस्तानी ड्रोन (यूएवी) भारतीय सीमा में घुसकर भारतीय मूवमेंट की जानकारी हासिल कर रहा था, तभी उसे मार दिया गया।
ड्रोन में कोई आदमी नहीं होता, यह रिमोट द्वारा दूर से ही संचालित किया जाता है। जब से भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया है, तब से वह बौखलाया हुआ है।