Imran Khan arrest : इमरान की गिरफ्तारी के बाद PAK में बवाल, आगजनी और तोड़फोड़, पूरे देश में धारा 144 लागू

मंगलवार, 9 मई 2023 (19:30 IST)
इस्लामाबाद। Imran Khan arrest : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इमरान खान के समर्थक भड़क गए हैं। पाकिस्तान के कई शहरों में तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें हैं। कार्यकर्ता पीटीआई का झंडा लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। सड़कों पर कार्यकर्ताओं का सैलाब नजर आ रहा है। लाहौर में कई जगह आगजनी और तोड़फोड़, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू की गई है।  बैरिकेट्‍स लगाकर इन कार्यकताओं को रोका जा रहा है।  इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। फैसला कल सुनाया जाएगा।
ALSO READ: पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान गिरफ्तार
पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान को इस मामले में दर्ज कई प्राथमिकियों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। आईएचसी के रेंजर्स कर्मियों द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में हिरासत में लिया गया है, जहां वह अपने खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों में जमानत लेने गए थे।
‘जियो न्यूज’ के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री को रेंजर्स ने गिरफ्तार किया और उन्हें ब्लैक वीगो वाहन में ले जाया गया। इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अकबर नासिर खान ने इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। 

धारा 144 लागू : पाकिस्तान में बढ़ते बवाल के बीच पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई है। पीटीआई समर्थक इतने गुस्से में हैं कि वो सेना के कोर कमांडर के आवास पर हमला करने पहुंच गए हैं। 
 
लाहौर के छावनी क्षेत्र में एक सैन्य अधिकारी के आवास में पीटीआई समर्थकों के घुसने की खबरें हैं। स्थानीय पत्रकार मुर्तजा अली शाह ने एक ट्वीट कर इस जानकारी को साझा करते हुए कहा कि पीटीआई समर्थक लाहौर कैंट में सैन्य अधिकारी के घर में घुस गए हैं। उन्होंने पुरुषों के एक समूह को दिखाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिनमें से कुछ अपने चेहरे को आंशिक रूप से ढके हुए थे और लाठी के साथ सरकारी आवास में प्रवेश कर रहे थे।
 
जियो न्यूज के मुताबिक, जब इमरान खान को हिरासत में लिया गया, तब वह आईएचसी में बायोमेट्रिक के लिए जा रहे थे। एनएबी के अधिकारियों के पास गिरफ्तारी वारंट था जिन्होंने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
खान की गिरफ्तारी के बाद, आईएचसी के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने मामले का संज्ञान लिया और ‘15 मिनट’ के भीतर इस्लामाबाद के आईजी और आंतरिक सचिव को तलब किया।
 
उन्होंने अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल को भी 15 मिनट में अदालत के सामने पेश होने का निर्देश दिया और उन्हें तुरंत यह पता लगाने का निर्देश दिया कि गिरफ्तारी के पीछे कौन था।
 
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अगर जांच की जानी है, तो प्रधानमंत्री और मंत्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी