स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि पाकिस्तान और चीन के पास भारत के मुकाबले ज्यादा परमाणु हथियार हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि भले ही पाकिस्तान और पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा हथियार हो लेकिन उसके पास मौजूद परमाणु हथियार काफी सक्षम और किसी को भी जवाब देने के लिए पर्याप्त हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में परमाणु हथियार रखने वाले सभी देश नई परमाणु हथियार प्रणालियों का विकास कर रहे हैं। वे अपने मौजूदा सिस्टम का आधुनिकीकरण कर रहे हैं। दूसरी तरफ, दुनिया भर में शांति अभियानों में लगे लोगों में कमी आ रही है।