चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पाकिस्तान से जुड़े आतंकी-मॉड्यूल का पर्दाफाश कर 2 खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जो राज्य में सिलसिलेवार हमले और निशाना बनाकर हत्याएं करने की योजना बना रहे थे।
उन्होंने कहा कि उनके पास से जर्मनी में निर्मित एमपी5 सब मशीनगन, नौ एमएम की पिस्तौल, चार मैग्जीन, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन मोबाइल फोन से की गई भड़काऊ बातचीत, संदेश और तस्वीरें वगैरह भी निकलवा ली गई हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा गुरमीत सिंह के मोबाइल फोन से खालिस्तान के गठन का प्रचार करने वाले कई पोस्ट, वेब-लिंक और पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों द्वारा प्रायोजित भारत विरोधी तत्व मिले हैं हैं। वह लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था।
डीजीपी के अनुसार, अमृतसर के सुल्तानविंड रोड पर गांडा सिंह कॉलोनी के रहने वाले 44 वर्षीय गुरमीत सिंह ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उनके पाकिस्तान स्थित आकाओं ने उन्हें पंजाब में, खासकर उन लोगों को निशाना बनाकर आतंकी हमले करने का निर्देश दिया था, जो किसी विशेष समुदाय से संबंध रखते हैं, ताकि खालिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाया जा सके।