मंडल आयुक्त रमेश कुमार ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को भी बंद रहेंगे। जम्मू संभाग में प्रशासन ने क्षेत्र के सभी 10 जिलों में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए हैं, जो 24 घंटे काम करेंगे। पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच यह 14वीं रात थी जब पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में सीमा पर गोलीबारी की गई।(भाषा)