नई दिल्ली। शुक्रवार रात 9.08 मिनट पर दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए, जिसके कारण दहशत का माहौल बन गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (NCS) के अनुसार रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई।
बीते 47 दिनों में यह पांचवां प्रसंग है, जब भूकंप के कारण दिल्ली की जमीन कांपी है। इससे पूर्व दिल्ली में 12 अप्रैल को 3.5, 13 अप्रैल को 2.7, 10 मई को 3.5, 15 मई को 2.2 और 29 मई को 4.6 की तीव्रता का भूकंप आया है।