देश में अर्द्धसैनिक बलों के 61000 से अधिक पद खाली, गृह मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (09:17 IST)
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 6 अर्द्धसैनिक बलों में 61,000 से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं। देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में 1 मार्च 2018 की स्थिति के अनुसार 18,460 पद खाली हैं जबकि 10,738 पद सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) में खाली हैं।


गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अर्द्धसैनिक बलों में ये रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, मृत्यु, नए पदों के सृजन या नई बटालियनों के गठन के चलते उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि रिक्तियों को भर्ती नियमों के मौजूदा प्रावधानों के तहत विभिन्न तरीकों से भरा जाता है जिनमें सीधी भर्ती, पदोन्नति और प्रतिनियुक्ति शामिल हैं। रिक्तियों को भरा जाना एक निरंतर प्रक्रिया है।

1 मार्च 2018 की स्थिति के अनुसार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में 18,942 पद खाली पड़े हुए हैं जबकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में 5,786 पद खाली हैं। उपरोक्त तिथि के अनुसार असम राइफल्स में 3,840 रिक्तियां, जबकि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 3,812 रिक्तियां हैं। गौरतलब है कि अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त क्षमता करीब 10 लाख कर्मियों की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी