पटना हवाई अड्डे को ई मेल के माध्यम से मिली बम की धमकी निकली अफवाह, सुरक्षा बढ़ाई गई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 12 जुलाई 2025 (15:04 IST)
Patna airport received bomb threat via email: शहर स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय (जेपीएनआई) हवाई अड्डे (JPNI Airport ) पर अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिलने के बाद शनिवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई, हालांकि यह धमकी अफवाह निकली। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। हवाई अड्डे की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि शुक्रवार रात 9 बजे हवाई अड्डे के निदेशक के ई-मेल आईडी पर बम की धमकी मिली। इसके तुरंत बाद बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) की बैठक बुलाई गई। समिति ने धमकी को अफवाह बताया।ALSO READ: Delhi airport बना दुनिया का सबसे 9वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट, अटलांटा हवाई अड्डा शीर्ष स्थान पर
 
पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) दीक्षा ने बताया कि घटना के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारी ने कहा कि यह धमकी अफवाह निकली। हम ई-मेल भेजने वाले को ढूंढने के लिए आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी