पेट्रोल 68.44 रुपए प्रति लीटर हुआ, डीजल के दाम भी घटे

शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (13:25 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट के चलते घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी जारी है। तीन दिन की स्थिरता के बाद दोनों ईंधन शुक्रवार को 20 से 23 पैसे तक सस्ते हुए।


राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे घटकर एक साल के निचले स्तर पर है। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 68.44 रुपए प्रति लीटर रह गया। डीजल नौ महीने के न्यूनतम स्तर भाव 62.44 रुपए प्रति लीटर पर आ गया। चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपए प्रति लीटर बिका था। इसकी तुलना में दाम 15.56 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 74.10 रुपए, डीजल 65.34 रुपए प्रति लीटर रहा। दो अन्य बड़े महानगरों कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमशः 71.01 और 70.58 रुपए प्रति लीटर रहे। डीजल क्रमशः 65.91 और 64.21 रुपए प्रति लीटर रह गया।

दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल का दाम क्रमशः 68.74 और 69.74 रुपए तथा डीजल का क्रमशः 62.10 रुपए और 62.71 रुपए प्रति लीटर रह गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी