पेट्रोल-डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर, जानिए चार शहरों के भाव

शनिवार, 11 अगस्त 2018 (15:26 IST)
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल तथा डीजल के दाम एक बार फिर ऐतिहासिक उच्चतम स्तर के करीब पहुंच चुके हैं। 
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़कर 77.23 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। यह 8 जून के बाद का उच्चतम स्तर है।


राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की ऐतिहासिक कीमत इसी साल 29 मई को रही थी, जब यह 78.43 रुपए प्रति लीटर बिका था। इसी प्रकार डीजल भी 14 पैसे महंगा होकर आज 68.71 रुपए प्रति लीटर पर रहा, जो इसका 7 जून के बाद का उच्चतम स्तर है। यह भी 29 मई को ही सबसे महंगा रहा था, जब इसकी कीमत 69.31 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई थी।

अन्य तीन महानगरों कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत दो महीने से ज्यादा के उच्चस्तर पर रही। चारों महानगरों में शनिवार को डीजल 14-14 पैसे महंगा हुआ। कोलकाता में यह 71.55 रुपए, मुंबई में 72.94 रुपए और चेन्नई में 72.57 रुपए प्रति लीटर बिका। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत नौ पैसे बढ़कर 80.18 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। मुंबई और चेन्नई में 10-10 पैसे बढ़कर इनकी कीमत क्रमश: 84.67 रुपए और 80.23 रुपए प्रति लीटर रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी