इस कटौती के बाद आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.93 रुपए और डीजल की कीमत 63.84 रुपए हो गई। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 75.63 रुपए और डीजल 66.94 रुपए, कोलकाता में पेट्रोल 72.19 रुपए और डीजल 65.76 रुपए, चेन्नई में पेट्रोल 72.64 रुपए और डीजल 67.73 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसी के साथ 5 माह में पहली बार आज पेट्रोल के दाम 70 रुपए से कम हुए।