सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम केवडिया पहुंचे

Webdunia
शनिवार, 6 मार्च 2021 (11:07 IST)
केवडिया (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह गुजरात में केवडिया पहुंचे, जहां वे सैन्य कमांडरों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शीर्ष सैन्य कमांडरों की बैठक 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के निकट हो रही है। अधिकारियों के अनुसार अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री केवडिया के लिए रवाना हुए। केवडिया प्रदेश की राजधानी से करीब 200 किलोमीटर दूर है।
ALSO READ: केवड़िया में कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे PM मोदी
उन्होंने बताया कि प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एवं उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। प्रधानमंत्री सशस्त्र बलों के शीर्ष कमांडरों के 3 दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सममेलन की शुरुआत गुरुवार को हुई थी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को यहां पहुंचे थे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख