अहमदाबाद। रामायण हो या रामचरितमानस या फिर अन्य किस्से कहानियां, सबमें यही बताया जाता है कि लंकापति रावण ने सीता का हरण किया था, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात में तो बच्चों को पढ़ाया जा रहा है कि सीताजी का अपहरण रावण ने नहीं बल्कि राम ने किया था।
दरअसल, गुजरात बोर्ड की 12वीं कक्षा की किताब संस्कृत में राम और सीता को लेकर इस तरह की विवादित बात लिखी गई है। इंट्रोडक्शन टू संस्कृत (Introduction to Sanskrit Language) नामक किताब में रामायण का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि सीता का अपहरणकर्ता रावण नहीं था, बल्कि राम ने सीता का अपहरण किया था।
दरअसल, ऐसा अनुवाद की गलती के कारण हुआ। गुजरात स्कूल टेक्स्ट बुक राज्य बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष ने भी माना कि यह तथ्यात्मक चूक अनुवाद की गलती के कारण हुई है। यह गलती अंग्रेजी माध्यम वाली पुस्तक में है, गुजराती टेक्स्ट बुक में इसे सही लिखा गया है।