अगर यहां मोदी का जादू चल जाता है तो खुलेगा नया रास्ता

मंगलवार, 1 मई 2018 (10:05 IST)
बेंगलुरु। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को कर्नाटक में अपने तूफानी अभियान की शुरुआत करेंगे। इस राज्य में कांग्रेस की सरकार है और मोदी चाहते हैं हर हाल में यहां भाजपा की सरकार बनें। अगर यहां मोदी का जादू चल जाता है तो दक्षिणी राज्यों में भी भाजपा का रास्ता खुल जाएगा।  
 
मोदी आज चामराजनगर जिले के सांथेमरहल्ली और बेलगावी के उडुपी तथा चिक्कोडी में रैलियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह फरवरी में प्रचार के लिए कर्नाटक आए थे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री की कम से कम एक दर्जन रैलियां हो सकती हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक की 224 विधानसभाओं के लिए 12 मई को मतदान होगा। परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी