उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आजकल किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उनसे आपको पूछना चाहिए कि आखिर क्यों उन्हें अपने शासन काल में देश भर में फैली इस तरह की अधूरी सिंचाई परियोजनाएं नहीं दिखाई दीं?
पीएम ने कहा, पूर्वांचल के किसानों के 20 साल बर्बाद हुए। अगर बाण सागर प्रोजेक्ट पहले पूरा हो जाता, तो जो लाभ अब आपको मिलेगा, वो पहले से मिलने लगता। बाण सागर परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जोड़ा गया और इसे पूरा करने के लिए सारी ऊर्जा लगा दी गई।
पीएम मोदी ने कहा, भाजपा और एनडीए की सरकार सत्ता में आने के बाद से पूर्वांचल में विकास हुआ है। पिछली सरकारें अधूरे प्रोजेक्ट लेकर आती थीं और उन्हें बीच में रोक देती थीं। इन सबका शिकार आप लोगों को होना पड़ा।
मोदी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जब से योगी जी की अगुवाई में सरकार बनी है, तब से पूर्वांचल और पूरे यूपी के विकास की जो गति बढ़ी है, उसके परिणाम आज नजर आने लगे हैं। लगभग 3,500 करोड़ की बाण सागर परियोजना से सिर्फ मिर्जापुर ही नहीं बल्कि इलाहाबाद समेत इस पूरे क्षेत्र की 1.5 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलने जा रही।