राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज खरीद लिया जबकि इतने में सियाचीन-लद्दाख पर तैनात जवानों के लिए बहुत कुछ खरीदा जा सकता था। उन्होंने कहा कि मोदी को सिर्फ अपने इमेज की चिंता है, सैनिकों की नहीं।
गरम कपड़े : 30,00,000
जैकेट, दस्ताने: 60,00,000
जूते: 67,20,000
ऑक्सिजन सिलेंडर : 16,80,000
PM को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता है सैनिकों की नहीं।
सियाचीन और लद्दाख में मौसम को लेकर विषम परिस्थितियां रहती हैं। ऐसे में वहां तैनात भारतीय सेना के जवानों के लिए गर्म कपड़ों और उपकरणों की खरीद में हुई देरी को लेकर संसद की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी ने भी चिंता जताई है। इस संबंध में कांग्रेस नेता अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक पत्र लिखा है।