PM Modi on NEP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि विद्यालयों को छात्रों को आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा जैसे विषयों को लेकर जागरुक बनाना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनईपी व्यावहारिक प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करती है, इसका उद्देश्य सभी क्षेत्रों में युवाओं को समान अवसर प्रदान करना है। युवाओं को उनकी प्रतिभा के बजाय उनकी भाषा के आधार पर आंकना सबसे बड़ा अन्याय है।
पीएम मोदी ने कहा कि काशी के रुद्राक्ष से लेकर आधुनिक भारत के इस मंडप तक अखिल भारतीय शिक्षा समागम की यात्रा अपने आप में एक संदेश समेटे हुए है। यह प्राचीनता और आधुनिकता का संगम है। हमारी शिक्षा प्रणाली भारत की परंपराओं को संरक्षित कर रही है, वहीं देश आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भी आगे बढ़ रहा है।