मन की बात में पेरिस ओलंपिक पर क्या बोले पीएम मोदी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 28 जुलाई 2024 (11:23 IST)
Mann ki baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक पर बात की। उन्होंने देशवासियों से पेरिस ओलंपिक में अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक की चर्चा है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है। आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइए।
 
उल्लेखनीय है कि पेरिस ओलंपिक का शुभारंभ 26 जुलाई को सीन नदी पर हुआ था। यह 11 अगस्त तक चलेगा। ओलंपिक में भारत को शूटिंग, बैडमिंटन, हॉकी समेत कई खेलों में पदक की उम्मीद है। 
 
उन्होंन कहा कि कुछ दिन पहले मैथ्स की दुनिया में भी एक ओलंपिक हुआ है। इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में भारत के स्टूडेंट्स ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें हमारी टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड मैडल और एक सिल्वर मैडल जीता है। 
 
पीएम मोदी ने कहा कि इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में 100 से ज्यादा देशों के युवा हिस्सा लेते हैं। ओवरऑल टैली में हमारी टीम टॉप 5 में आने में सफल रही है। देश का नाम रोशन करने वाले इन स्टूडेंट्स के नाम हैं - पुणे के रहने वाले आदित्य वेंकट गणेश, पुणे के ही सिद्धार्थ चोपड़ा, दिल्ली के अर्जुन गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार, मुंबई के रुशील माथुर और गुवाहाटी के आनंदो भादुरी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी