Airforce day : पीएम मोदी का वायुसेना को सलाम, जारी किया वीडियो

Webdunia
मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019 (08:39 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वायुसेना दिवस के मौके पर बधाई संदेश दिया है। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अभी तक लड़ी गई लड़ाईयों, आपदा के दौरान मदद के लिए वायुसेना को सलाम किया है।
 
 
गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सेना के जवान लड़ाकू विमानों के साथ करतब दिखाएंगे। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर पहली बार लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और टोही हेलीकॉप्टर चिनूक दिखाई देगा।
 
उल्लेखनीय है कि 8 अक्टूबर 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना की गई थी। इस दिन को Air Force Day के तौर पर मनाया जाता है। 1 अप्रैल 1933 को इसके पहले दस्ते का गठन हुआ था जिसमें 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख