PM मोदी ने शेयर किया मोढेरा के सूर्य मंदिर का वीडियो, कहा- बारिश में शानदार दृश्‍य

बुधवार, 26 अगस्त 2020 (10:02 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्विटर पर गुजरात के मोढेरा के सूर्य मंदिर (Modhera sun temple) का वीडियो शेयर किया। भारी बारिश से मंदिर अद्भुत नजर आ रहा है। 

ALSO READ: सोशल मीडिया पर दिखा PM मोदी का मोर प्रेम, वीडियो के साथ शेयर की यह कविता
वीडियो में दिख रहा है कि सदियों पुराने इस सूर्य मंदिर में बारिश के कारण जगह जगह से पानी बहकर आ रहा है। ये पानी नीचे बने ताल में एकत्र हो रहा है।
 
पीएम मोदी ने साथ ही ट्वीट कर कहा कि मोढेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बारिश के समय शानदार लग रहा है। आप भी देखिए।

उल्लेखनीय है कि मोढेरा सूर्य मंदिर गुजरात के मेहसाना जिले के मोढेरा गांव में पुष्पावती नदी के किनारे स्थित है। यह मंदिर भारतवर्ष में विलक्षण स्थापत्य एवम् शिल्प कला का बेजोड़ उदाहरण है। इसी जिले के वड़नगर में मोदी का जन्म हुआ था।
 
गुजरात में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक वार्षिक औसत की 106.78 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी