पीएम मोदी ने पैर छूने से ऐसे रोका कार्यकर्ता को, फिर मंच पर खुद ही छू लिए पैर, क्या थी वजह

Webdunia
सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (08:00 IST)
यूपी चुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगने उत्तर प्रदेश के उन्नाव पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की खूब चर्चा भी हो रही है।

दरअसल जब पीएम मोदी उन्नाव के चुनावी जनसभा के मंच पर पहुंचे तो उनका अभिनंदन किया गया। इसी दौरान भाजपा नेता और जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार पीएम मोदी की पैर छूने लगे, इस पर पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में ऐसा कुछ किया, जिसकी जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और वीडियो भी वायरल हो रहा है।
 
आखि‍र क्या हुआ मंच पर
पीएम मोदी अक्सर चौंका देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ यहां भी। जैसे ही पीएम मोदी रैली में पहुंचे तो भाजपा की यूपी ईकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के उन्नाव जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार को प्रधानमंत्री को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट करने पहुंचे।

कटियार ने मूर्ति भेंट करने के बाद झुककर पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छुए। जैसे ही कटियार पैर छूने के लिए झुके तो पीएम मोदी ने तुरंत उन्हें रोक दिया। उन्होंने हाथ से इशारा कर उन्हें झूककर प्रणाम करने से रोका तो हर कोई हैरान रह गया। फिर पीएम ने खुद शिष्टाचार स्वरूप खुद अवधेश कटियार के पैर छुए।

भाजपा नेता ने ट्वीट किया वीडियो
भाजपा नेता अरुण यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक कार्यकर्ता के पैर सिर्फ मोदीजी ही छू सकते है। वजह ये है कि श्रीराम की मूर्ति देने वाले से खुद के पैर नहीं छुआ सकते।'

कटियार को पिछले साल ही भाजपा ने उन्नाव का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था। उन्नाव में यूपी चुनाव के चौथे चरण में 23 फरवरी को वोटिंग होनी है। उन्नाव की कुछ 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की साख दांव पर लगी हुई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख