पीएम मोदी आज गुजरात और यूपी दौरे पर, देंगे करोड़ों की सौगात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (08:03 IST)
Narendra Modi news in hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से उत्तर प्रदेश और गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर है। वे आज पहले गुजरात जाएंगे। गुजरात में वे अहमदाबाद, मेहसाणा, नवसारी और सूरत में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से वे उत्तरप्रदेश के वाराणसी जाएंगे।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सूरत जिले के काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन में कुल 1,400 मेगावाट की क्षमता वाले दो नए दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा भी वे राज्य को करोड़ों रुपए की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।
 
गुजरात दौरे के बाद पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने का कार्यक्रम है। वे वहां 14 हजार करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
 
क्या है गुजरात में पीएम मोदी का कार्यक्रम
-प्रधानमंत्री 22 फरवरी को सुबह करीब 10:45 बजे अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे।
-दोपहर करीब 12:45 बजे प्रधानमंत्री मेहसाणा पहुंचेंगे और वलीनाथ महादेव मंदिर में पूजा व दर्शन करेंगे।
-दोपहर लगभग 1 बजे प्रधानमंत्री मोदी तारभ, मेहसाणा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शमिल होंगे। यहां वे 13,500 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
-लगभग 4:15 बजे प्रधानमंत्री नवसारी पहुंचेंगे, जहां वह लगभग 47,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
-शाम लगभग 6:15 बजे प्रधानमंत्री मोदी सूरत जिले में काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन का दौरा करेंगे और राष्ट्र को दो नए प्रेसराइज्ड हेवी वॉटर रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) समर्पित करेंगे।
– इसके बाद वे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख