मोदी ने जेटली के कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचकर पहले दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने जेटली की पत्नी, पुत्र और बेटी से मिलकर इस दुख की घड़ी में गहरी संवेदना व्यक्त की।
जेटली का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। जेटली के निधन के समय मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा के तहत सऊदी अरब में थे और उनके परिवार से टेलीफोन पर बातचीत कर अपनी संवेदना जताई थी। दिवंगत नेता के परिवार ने प्रधानमंत्री से अपनी यात्रा जारी रखने का अनुरोध किया था और मोदी पूर्व केंद्रीय मंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे।