गैंगस्टर की हत्या के बाद Delhi-NCR में पुलिस ने की छापेमारी, नकदी और हथियार जब्त

बुधवार, 3 मई 2023 (11:01 IST)
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद कुख्यात अपराधी टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria) की प्रतिद्वंद्वी गुट के सदस्यों द्वारा कथित हत्या के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार सुबह दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि छापेमारी और तलाशी अभियान दिल्ली और हरियाणा में चलाया जा रहा है।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि छापेमारी में 20 लाख रुपए नकदी और हथियार जब्त किए गए हैं जबकि कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस के मुताबिक तलाशी अभियान अभी जारी है। ताजपुरिया 2021 में रोहिणी की एक अदालत में हुई गोलीबारी की घटना का आरोपी था जिसमें गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी मारा गया था। ताजपुरिया की मंगलवार तड़के गोगी गैंग के 4 सदस्यों ने कथित रूप से किसी धारदार चीज को हथियार की तरह इस्तेमाल कर हत्या कर दी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी