उन्होंने कहा कि एक मराठी न्यूज चैनल ने किरीट सोमैया का पर्दाफाश कर दिया। ईमानदार सरकार में पथ-प्रदर्शक का अब पर्दाफाश हो गया है। जिनका खुद का शिष्टाचार सवालों के घेरे में है, वे दूसरों को नैतिकता को पाठ पढ़ा रहे हैं। एक ओर उनकी पार्टी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है, दूसरी ओर उसके नेता दूसरों की नैतिकता का हनन करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि एक बार फिर यह साबित हो गया कि उनका बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा असल में भाजपा नेताओं से बेटियो को बचाओ नारा है।
सोमैया ने ट्वीट कर दी सफाई : उधर सोमैया ने ट्वीट करके कहा कि एक न्यूज चैनल द्वारा एक वीडियो में मुझे दिखाय गया है जिसमें दावा किया गया है कि मैंने कई महिलाओं से दुराचार किया है। इस तरह के कई वीडियो और शिकायतें मुझे मिली है। मैंने कभी भी महिलाओं से बदतमीजी नहीं की है। मैं देवेंद्र फडणवीस से आग्रह करते हुए कि वे इस तरह की आरोपों की जांच कराएं और वीडियो की प्रामाणिकता का पता लगाएं।