Prajwal Revanna : प्रज्वल रेवन्ना 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, 24 जून तक रहेंगे जेल में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 10 जून 2024 (17:32 IST)
Prajwal Revanna sent to 14 days judicial custody : बेंगलुरु की एक अदालत ने कई महिलाओं से बलात्कार और यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जद (एस) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना को हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में हासन सीट से हार का सामना करना पड़ा।
ALSO READ: Election Results 2024 : कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट से हारे, यौन शोषण के आरोपों का कर रहे सामना
रेवन्ना को विशेष जांच दल (एसआईटी) की हिरासत समाप्त होने पर सोमवार को 42वें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने 31 मई को रेवन्ना को छह जून तक के लिए एसआईटी की हिरासत में भेज दिया था और बाद में हिरासत 10 जून तक बढ़ा दी थी।
ALSO READ: एयरपोर्ट से प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार, 35 दिन बाद जर्मनी से लौटते ही हुआ अरेस्ट
एसआईटी ने हिरासत के दौरान साक्ष्य जुटाने और गवाहों से पूछताछ करने समेत विस्तृत जांच की तथा आरोपों के बारे में रेवन्ना से व्यापक पूछताछ की। अदालत ने आरोपों की गंभीरता और एसआईटी की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए रेवन्ना को 24 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया।
 
जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना (33) को हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में हासन सीट से हार का सामना करना पड़ा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख