भगवान कृष्ण पर किया था विवादास्पद ट्वीट, प्रशांत भूषण ने मांगी माफी...

Webdunia
मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (13:01 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ वकील और स्वराज इंडिया के नेता प्रशांत भूषण ने भगवान कृष्ण पर किए गए अपने विवादित ट्वीट के लिए माफी मांगी है। प्रशांत भूषण ने ट्विटर से इस बयान को डिलीट भी कर दिया है। 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महिलाओं के साथ छेड़छाड़ को रोकने के लिए स्क्वाड बनाने पर श्री भूषण ने इस दल की तुलना भगवान श्रीकृष्ण की थी। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को छेड़खानी करने वाला बताया जबकि रोमियो को प्यार करने वाला करार दिया था।
 
भूषण ने अपने इस बयान पर उठे बवाल के बाद मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'मैंने महसूस किया कि रोमियो स्क्वाड तथा कृष्ण पर मेरे ट्वीट को गलत तरीके से लिया गया। इसकी वजह से कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं। मैं इसके लिए माफी मांगते हुए ट्वीट को हटा रहा हूं।'
 
उन्होंने कई ट्वीट किए और लिखा कि मेरे ट्वीट को गलत ढंग से पेश किया गया। मेरे ट्वीट का मतलब था कि एंटी रोमियो दल के नजर में तो भगवान श्रीकृष्ण भी छेड़छाड़ करने वाले नजर आएंगे।
 
एक अन्य ट्वीट में भूषण ने लिखा मैं धार्मिक नहीं हं किन्तु बचपन से ही राधा-कृष्ण के लोक गीत सुने है। मेरी मां धार्मिक स्वभाव की थी और हमारे घर में भगवान की तस्वीर भी है।
 
भूषण की इस टिप्प्णी के बाद हिन्दू संगठनों में काफी रोष था और उनके खिलाफ लखनऊ तथा दिल्ली में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी। नोएडा स्थित उनके आवास के बाहर नेमप्लेट पर स्याही पोतने के अलावा 48 घंटे के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई थी। (वार्ता) 
अगला लेख