इस योजना से पेयजल के लिए 12.89 एमसीएम एवं सिंचाई के लिए 60.92 एमसीएम जल उपलब्ध कराया जाएगा। गढ़वा जिला के रंका, धुरकी, रामकंडा, रमणा, चिनिया, डन्डई, भंडरिया, गढ़वा, नगरउटारी, मेराल, मझिआंव, भवनाथपुर, कांडी, केतार, खरौंधी, संगमा, विशुनपुरा प्रखंडों को सिंचाई एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।