कन्फर्म, मोदी पर बनने जा रही है बायोपिक, दिखेगा चाय की दुकान से लेकर पीएम बनने तक का सफर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों एक के बाद एक बायोपिक बन रही हैं। साल 2019 में कई बायोपिक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। सबसे पहले एनटीआर की बायोपिक कथानायकुडू रिलीज होगी। इसके बाद डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और फिर आएगी बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक रिलीज होगी। 
 
इसी बीच देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की खबरें भी सामने आई थीं जिसपर अब मुहर लग गई है। पीएम मोदी की बायोपिक की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इस फिल्‍म का पहला पोस्‍टर 7 जनवरी के रिलीज किया जाएगा। इस बायोपिक को निर्देशक ओमंग कुमार निर्देशित करेंगे। इस फिल्‍म में एक्‍टर विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाएंगे। 
 
फिल्‍म का टाइटल अभी 'पीएम नरेंद्र मोदी' रखा गया है। इस फिल्‍म की शूटिंग जनवरी के मध्य से शुरू हो जाएगी। विवेक ओबेरॉय ने इस बायोपिक के लिए अपने लुक्स और बॉडीशेप पर काम करना शुरू कर दिया है। वह इस रोल के लिए अपने करियर का सबसे चैलेंजिंग रोल मान रहे हैं।
 
इस बायोपिक में पी‍एम मोदी के चाय की दुकान चलाने, गुजरात के रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की कैंटीन में स्टाफ के तौर पर काम करने, राजनीति में आने, गुजरात का सीएम बनने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गुजरात में ही की जाएगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी