मोदी ने सोमवार को हैदराबाद हाउस में हिब्रू बोलकर नेतन्याहू का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू का स्वागत कर उन्हें खुशी हो रही है। हम दोनों ने ही मिलकर दोस्ती को और गहरा किया है। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में इसराइल की कंपनी को निवेश का न्योता दिया है। साथ ही इसराइल में भारतीय कल्चरल सेंटर खोला जाएगा।
इसराइली नेता ने कहा कि आपके इसइराली दौरे पर सभा की थी तो कई लोगों ने कहा था कि काश! मैं भी उस रॉक कंसर्ट में जा पाता। उन्होंने कहा कि भारत के वीर सैनिकों ने हाईफा को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि हमारी दोस्ती बहुत कम में बहुत ज्यादा फायदे देने वाली साबित होगी। नेतन्याहू ने कहा कि दोनों ही देश आतंकवाद से पीड़ित हैं और दोनों ही मिलकर इसका सामना करेंगे।