भारत और इसराइल की दोस्ती और गहरी हुई

सोमवार, 15 जनवरी 2018 (14:09 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों देशों के बीच दोस्ती और गहरी हुई है। उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच नौ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। 
 
मोदी ने सोमवार को हैदराबाद हाउस में हिब्रू बोलकर नेतन्याहू का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू का स्वागत कर उन्हें खुशी हो रही है। हम दोनों ने ही मिलकर दोस्ती को और गहरा किया है। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में इसराइल की कंपनी को निवेश का न्योता दिया है। साथ ही इसराइल में भारतीय कल्चरल सेंटर खोला जाएगा। 
 
मोदी के बाद नेतन्याहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी क्रांतिकारी नेता हैं। अपने दोस्त मोदी का अपने देश पत्नी की तरफ से स्वागत और धन्यवाद करता हूं। 
 
इसराइली नेता ने कहा कि आपके इसइराली दौरे पर सभा की थी तो कई लोगों ने कहा था कि काश! मैं भी उस रॉक कंसर्ट में जा पाता। उन्होंने कहा कि भारत के वीर सैनिकों ने हाईफा को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी।  उन्होंने कहा कि हमारी दोस्ती बहुत कम में बहुत ज्यादा फायदे देने वाली साबित होगी। नेतन्याहू ने कहा कि दोनों ही देश आतंकवाद से पीड़ित हैं और दोनों ही मिलकर इसका सामना करेंगे। 
 
पहला : साइबर सिक्योरिटी
दूसरा : पेट्रोलियम
तीसरा : सिविल एविएशन 
चौथा : फिल्म प्रोडक्शन
पांचवां : स्पेस
पहला छठा : आयुर्वेद-होम्योपैथ 
सातवां : निवेश
आठवां : आईओसीएल से समझौता
नौवां : कृषि

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी