IIT बॉम्बे के दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कहा दुनिया के टॉप संस्थानों में बनाई जगह

Webdunia
शनिवार, 11 अगस्त 2018 (11:00 IST)
मुंबई। आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों को संबोधित कर रहे हैं। पेश हैं प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के प्रमुख अंश-
* स्टार्टअप की जिस क्रांति की तरफ देश आगे बढ़ रहा है। 
* उसका एक बहुत बड़ा माध्यम हमारे आईआईटी हैं। 
* आज दुनिया IIT को यूनीकॉर्न स्टार्ट अप्स की नर्सरी तक मान रही है। ये एक प्रकार से तकनीक के दर्पण हैं, जिसमें दुनिया को भविष्य नजर आता है।
* सरकार स्किल पावर पर ध्यान दे रही है 
* खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देता हूं 
* आईआईटी छात्र 'हीरे' हैं
* आईआईटी बॉम्बे ने देश निर्माण को नई दिशा दी 
* आईआईटी बॉम्बे देश के टॉप संस्थानों में शामिल
 
दीक्षांत समारोह के बाद प्रधानमंत्री आईआईटी मुंबई में ऊर्जा भवन व इंजीनियरिंग के नए भवन और सेंटर फॉर एनवायरमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे। 1958 में स्थापित आईआईटी बॉम्बे इस साल हीरक जयंती यानी डायमंड जुबली मना रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख