मुंबई। आईआईटी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों को संबोधित कर रहे हैं। पेश हैं प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के प्रमुख अंश-
* स्टार्टअप की जिस क्रांति की तरफ देश आगे बढ़ रहा है।
* उसका एक बहुत बड़ा माध्यम हमारे आईआईटी हैं।
* आज दुनिया IIT को यूनीकॉर्न स्टार्ट अप्स की नर्सरी तक मान रही है। ये एक प्रकार से तकनीक के दर्पण हैं, जिसमें दुनिया को भविष्य नजर आता है।
* सरकार स्किल पावर पर ध्यान दे रही है
* खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देता हूं
* आईआईटी छात्र 'हीरे' हैं
* आईआईटी बॉम्बे ने देश निर्माण को नई दिशा दी
* आईआईटी बॉम्बे देश के टॉप संस्थानों में शामिल
दीक्षांत समारोह के बाद प्रधानमंत्री आईआईटी मुंबई में ऊर्जा भवन व इंजीनियरिंग के नए भवन और सेंटर फॉर एनवायरमेंट साइंस एंड इंजीनियरिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे। 1958 में स्थापित आईआईटी बॉम्बे इस साल हीरक जयंती यानी डायमंड जुबली मना रहा है।