मिदनापुर में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यहां के लोगों ने वामपंथी सरकार से मुक्ति पाई थी, लेकिन उन्हें उससे भी बदतर सरकार मिली। वर्तमान सरकार में न तो किसानों को लाभ मिल पा रहा है न ही गरीबों का भला हो पा रहा है। वामपंथियों से मुक्ति के बाद भी बंगाल में ढेरों मुश्किलें हैं।