पंजाब बोर्ड की परीक्षाएं समय पर ही होंगी, PSEB की एडवाइजरी जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (12:09 IST)
Punjab Board Exam: किसान संगठनों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन और उनके द्वारा घोषित भारत बंद को देखते हुए पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं और 12वीं की चल रही बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की है।
 
बोर्ड के गुरुवार 15 फरवरी 2024 को जारी नोटिस के अनुसार आज यानी शुक्रवार, 16 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं (Punjab Board Exam 2024) में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट्स निर्धारित परीक्षा समय से कम से कम 1 घंटा पूर्व अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंचें ताकि उन्हें भारत बंद के कारण प्रभावित होने वाले यातायात से किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
 
पीएसईबी ने 15 फरवरी को जारी की अपनी एडवाइजरी : पीएसईबी 15 फरवरी को जारी अपनी एडवाइजरी के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के कारण वर्ष 2023-24 की सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी के बोर्ड एग्जाम प्रभावित नहीं होंगे। दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी। पहले पंजाब बोर्ड परीक्षाओं के प्रभावित होने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि पीएसईबी द्वारा आधिकारिक तौर पर सूचना करने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख