यह पूरा मामला सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को बीजेपी और RSS की विचारधारा से जोड़ने संबंधी बयान से जुड़ा हुआ है। इससे पहले मझगांव मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने फरवरी में वकील एवं आरएसएस कार्यकर्ता ध्रुतिमान जोशी की निजी शिकायत के संबंध में गांधी और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी को समन जारी किया था।
10 गुना ज्यादा ताकत से जारी रखूंगा लड़ाई : कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा के अगले ही दिन गुरुवार को मुंबई पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि वे पिछले 5 वर्ष के मुकाबले भविष्य में भाजपा और आरएसएस से विचारधारा की लड़ाई 10 गुना ज्यादा ताकत से जारी रखेंगे।